Tuesday, June 24, 2025

रिटायर्ड सैनिक का धड़ कुएँ में मिला, बगीचे में मिले हाथ-पैर: बीवी ने प्रेमी अनिल यादव के साथ मिलकर किए शव के 6 टुकड़े, फिर पॉलीथिन में भर अलग-अलग जगह फेंके

उत्तर प्रदेश के मेरठ का चर्चित सौरभ मर्डर केस में पत्नी मुस्कान ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर शव नीले ड्रम में भर दिया था। ऐसा ही मामला बलिया जिले से भी सामने आया है। यहाँ पत्नी ने रिटायर्ड फौजी पति की हत्या की, फिर शव के 6 टुकड़े किए और पॉलीथिन में भरकर शहर के अलग-अलग कोने में फेंक दिया।

मामला बलिया के सिंकदरपुर थाना क्षेत्र का है। खरीद गाँव के जाने वाले रास्ते पर एक बगीचे में तीन दिन पहले एक पॉलीथिन में मानव के दो हाथ और दो पैर मिले थे। उसके बाद सोमवार (13 मई 2025) को बगीचे के ही पास कुए में सिर मिला। पुलिस ने जाँच में पाया कि सभी टुकड़े एक ही व्यक्ति के हैं। इसके बाद मामले की गुत्थी सुलझाई गई तो हत्या का खुलासा हुआ।

पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर के अनुसार, शव की पहचान खेजुरी थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी 62 वर्षीय देवेंद्र राम के रूप में हुई है। मृतक बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) में इलेक्ट्रिशियन था। जाँच में सामने आया है कि देवेंद्र की पत्नी के ट्रक ड्राइवर अनिल यादव से अवैध संबंध हैं। इसी कारण पति की हत्या कर दी। पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपित अनिल यादव को पकड़ लिया है। साथ ही उसके साथी सतीश यादव को भी दबोच लिया गया है। तीनों आरोपित पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।