उत्तर प्रदेश के बांदा में बकरीद वाले दिन ही बकरे चोरी हो गए। कुर्बानी के लिए नजीब ने दो बकरों को पाला, उन्हें अच्छे से खिलाया-पिलाया। लेकिन शायद ये कीमती बकरे किसी और के किस्मत में थे। सुबह तड़के चोर लग्जरी कार में आए और कीमती बकरों को कार में डालकर फरार हो गए।
मामला शुक्रवार (06 मई 2025) का है। कोतवाली क्षेत्र के मर्दन नाका मोहल्ले के रहने वाला मोहम्मद नजीब ने बताया कि उसने अपने घर के बाहर लोहे के जाल में दोनों बकरों को बाँध रखा था। इसके बाद निश्चिचिंत होकर घर के भीतर जाकर सो गया। अचानक नजीब को आहट हुई, बाहर आकर देखा तो बकरे गायब हो चुके थे।
पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने इलाके में लगा सीसीटीवी फुटेज देखा। इसमें दो चोर एक लग्जरी कार में आए और रस्सी काटकर दोनों बकरों को चुरा ले गए। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।