उत्तर प्रदेश के बरेली में मोहम्मद साजिद ने फेसबुक पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ से संबंध में पोस्ट किया। सुर तब बदले जब पुलिस का डंडा पड़ा। बरेली पुलिस ने वीडियो जारी किया, जिसमें वहीं आरोपित पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
भारत-पाक युद्ध के बाद बरैली के साजिद ने, फेसबुक पर एक पाकिस्तानी पोस्ट शेयर की थी, जिस पर पाकिस्तान जिंदा भाग लिखा था… 😆
— 𝐒𝐚𝐫𝐢𝐤𝐚 𝐓𝐲𝐚𝐠𝐢 (@sarikatyagi97) May 12, 2025
फिर क्या था, किसी राष्टवादी भाई ने पुलिस को टैग कर दिया….
पुलिस ने गांव का गुड़गांव बना दिया उसके बाद मोर जैसी आवाज़ में 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' बोल रहा… pic.twitter.com/rIt4EFJS4e
दरअसल मोहम्मद साजिद ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कुछ युवक झंडा लहराते हुए पाकिस्तान का समर्थन कर रहे थे। इस पोस्ट के कैप्शन में पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा गया। पोस्ट से हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। संगठन के नेता हिमांशु पटेल ने एक्स पर साजिद की शिकायत पुलिस से की।
पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए साजिद को दबोच लिया। इसके बाद एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में साजिद रोते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद चिल्ला रहा है। पुलिस ने बताया कि साजिद दर्जी का काम करता है। उसके मोबाइल फोन से कई भड़काऊ वीडियो मिले हैं।