उत्तर प्रदेश के बरेली में 35 साल के रफीक अहमद ने टॉफी का लालच देकर 8 साल की नाबालिग से रेप किया। रफीक का अक्सर पीड़िता के घर पर आना-जाना लगा रहता था। वही पीड़िता के घर के पड़ोस में ही रहता था और बच्ची उसे चाचा कहकर बुलाती थी।
मामला बारादरी थाना क्षेत्र का है। पीड़िता की माँ ने पुलिस से शिकायत मामले को लेकर शिकायत की। आरोपित रफीक जरी कारीगर है। पीड़िता का परिवार उससे परिचित था। पीड़िता भी उसके कमरे पर खेलने जाया करती थी। बकरीद पर रफीक बच्ची को टॉफी का लालच देकर एक खंडहर में ले गया और बलात्कार किया।
पीड़िता जैसे-तैसे रोते हुए घर लौटी। वहाँ अपनी माँ से आपबीती बताई। पीड़िता की माँ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की। इसके बाद पुलिस ने आरोपित रफीक को एनकाउंटर में अरेस्ट कर लिया।