Sunday, June 8, 2025

सुहेल ने थार से बीच सड़क लोगों को रौंदा, कई गाड़ियों को भी मारी टक्कर: Video हुआ वायरल तो पुलिस ने पकड़ा, UP के भदोही का मामला

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सुहेल ने बीच सड़क पर थार से लोगों को रौंदा। जो सामने आया उसे टक्कर मारता गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज की। आरोपित सुहेल के गिरफ्तार कर लिया गया।

वायरल वीडियो में एक थार कुछ वाहनों को टक्कर मारते हुए तेजी से आगे बढ़ रही है। चलती हुई थार पर कुछ लोग हमला करने के लिए पीछा भी कर रहे हैं लेकिन थार ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थार ड्राइवर सुहेल का कुछ युवकों से विवाद हुआ था, जिसके बाद वह थार लेकर भागते हुए नजर आया। वीडियो की सोशल मीडिया पर आलोचना हुई और यूपी पुलिस को टैग कर कार्रवाई की माँग की गई।

पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई शुरू की। बताया कि वीडियो भदोही जिले के कटरा क्षेत्र का है। सीसीटीवी के आधार पर स्टेशन रोड निवासी 28 वर्षीय आरोपित सुहेल को गिरफ्तार कर लिया।