उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सुहेल ने बीच सड़क पर थार से लोगों को रौंदा। जो सामने आया उसे टक्कर मारता गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज की। आरोपित सुहेल के गिरफ्तार कर लिया गया।
#जराध्यान_दें
— Rohit MH Gupta रोहित गुप्ता (Governor Awarded) (@rohitgupta11183) June 7, 2025
कानून ठेंगे पर चरितार्थ हुई भदोही शहर में जहां चमचमाती काले रंग की थार चालक ने कईयों को रौंदा और कहा कि जिसने शिकायत करी उसको भी रौंद देंगे.#UPCM @myogiadityanath महाराज के राज में गुंडई वो भी खुलेआम,@Uppolice @dgpup @Rajeevkrishna69 सर देखिए इस भयावह वीडियो को. pic.twitter.com/204PgR8IHR
वायरल वीडियो में एक थार कुछ वाहनों को टक्कर मारते हुए तेजी से आगे बढ़ रही है। चलती हुई थार पर कुछ लोग हमला करने के लिए पीछा भी कर रहे हैं लेकिन थार ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थार ड्राइवर सुहेल का कुछ युवकों से विवाद हुआ था, जिसके बाद वह थार लेकर भागते हुए नजर आया। वीडियो की सोशल मीडिया पर आलोचना हुई और यूपी पुलिस को टैग कर कार्रवाई की माँग की गई।
पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई शुरू की। बताया कि वीडियो भदोही जिले के कटरा क्षेत्र का है। सीसीटीवी के आधार पर स्टेशन रोड निवासी 28 वर्षीय आरोपित सुहेल को गिरफ्तार कर लिया।