Friday, December 13, 2024

10 दिन में इस्तीफा दें योगी आदित्यनाथ, नहीं तो बाबा सिद्दीकी की तरह हत्या कर देंगे: उत्तर प्रदेश के CM को धमकी, मुंबई पुलिस को आया मैसेज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक धमकी भेजी गई है। धमकी में कहा गया है कि यदि योगी आदित्यनाथ 10 दिन के भीतर इस्तीफ़ा नहीं देते हैं तो उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा। यह धमकी मुंबई पुलिस की ट्रैफिक डिविजन को मिली है।

मुंबई पुलिस को यह धमकी शनिवार (31 अक्टूबर, 2024) को मिली है। अभी धमकी देने वाले का पता नहीं चल पाया है। मुंबई पुलिस धमकी भेजने वाली जानकारी निकालने में जुटी है। यूपी पुलिस ने भी जानकारी लेकर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने और धमकी देने वाले को ट्रैक करने का काम चालू कर दिया है।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को इससे पहले कई बार धमकियाँ मिल चुकी हैं। उनके सांसद रहते उन पर हमला भी हो चुका है। सीएम के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में भी एक बार एक इस्लामी कट्टरपंथी चाकू लेकर घुस गया था।