Sunday, July 13, 2025

शादीशुदा औरतों से थे बेटे के संबंध, इज्जत बचाने के लिए बाप ने ₹2.70 लाख की सुपारी देकर मरवाया: अंडरवियर में मिली थी दीपक की लाश; पिता-दोस्त-किलर तीनों गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बाप ने अपने बेटे की सुपारी देकर हत्या करवा दी। ₹2.70 लाख में बाप ने अपने बेटे की मौत का सौदा किया। बाप अपने बेटे के शादीशुदा औरतों के साथ संबंधों से तंग आ चुका था। इसके बाद हत्या की साजिश रची।

पुलिस के अनुसार, 22 जून 2025 की शाम को बाप सतेंद्र ने अपने बेटे दीपक को उसके दोस्त उमर के घर भेजा था। यहाँ सुपारी किलर जरीफ और रईस दो बोतल शराब लेकर पहुँचे। दीपक को छिककर शराब पिलाई गई। फिर रात 10.30 बजे बाइक पर बैठाकर गाँव के एक जंगल में ले गए। वहाँ दीपक के सिर और चेहरे पर फावड़े से वार किए।

इसके बाद कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में ले जाकर तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। सुपारी किलर ने पहचान छिपाने के लिए दीपक के कपड़े उतार दिए और उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। फिर कपड़े, तमंचे और टूटा मोबाइल ले जाकर अंडरपास में छिपा दिया। पुलिस को दीपक का शव अंडरवियर में मिला था।

पुलिस ने शव मिलने के बाद हत्या की जाँच शुरू की। जाँच में आरोपितों का खुलासा हो गया। इसके बाद आरोपित पिता सतेंद्र, दोस्त उमर और सुपारी किलर जरीफ और रईस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।