Monday, December 30, 2024

पुलिस ने मुरादाबाद जेल में बंद किए संभल के दंगाई, जेलर विक्रम यादव -डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह ने सपा नेताओं से करवा दी मिलाई: योगी सरकार ने की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मुरादाबाद जेल के जेलर वीरेंद्र विक्रम यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को सस्पेंड कर दिया है। उनके अलावा जेल अधीक्षक के खिलाफ भी उच्चाधिकारियों ने कार्रवाई की सिफारिश की है। जेलर और डिप्टी जेलर को सपा प्रतिनिधिमंडल को संभल हिंसा में गिरफ्तार लोगों से मिलाई की नियमविरुद्ध अनुमति देने पर सस्पेंड किया गया है।

सोमवार (2 दिसम्बर, 2024) को मुरादाबाद जेल पहुँचे सपा के विधायकों और बाकी नेताओं को बिना मिलाई की पर्ची दिए ही दंगाइयों से मिलने की अनुमति दी गई थी। गिरफ्तार दंगाइयों ने इसके बाद पुलिस के खिलाफ कई आरोप लगाए थे। यह आरोप सपा ने अपने हैंडल से पुलिस पर जड़ दिए थे।

इस मामले में एक जाँच की गई थी। जाँच में सामने आया कि यह नेता बिना पर्ची ही अंदर मिलने चले गए थे। इसके बाद दोनों अधिकारीयों पर कार्रवाई की गई। संभल में 24 नवम्बर को मुस्लिम भीड़ ने काफी हिंसा की थी जिसके चलते 5 लोगों की मौत हो गई थी। इस हिंसा के बाद पुलिस ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया था।