Wednesday, June 18, 2025

बेटी का रिश्ता देखने निकले BJP वर्कर का गला रेता, गन्ने के खेत में मिला शव: चाकू से गोदने के 12 निशान मिले, 2 दिन से थे लापता

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बीजेपी कार्यकर्ता का शव गन्ने के खेत में मिला। शव पर चाकू के 10 से 12 गहरे निशान मिले। पत्तियों से शव को ढककर छिपाया गया था। पुलिस की प्राथमिक जाँच के अनुसार, आपसी रंजिश के चलते हत्या की गई है।

दरअसल, शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गाँव के रहने वाले 45 वर्षीय रामपाल दो दिन से लापता थे। रामपाल अपनी छोटी बेटी की शादी का रिश्ता देखने निकले थे। वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

बुधवार (14 मई 2025) की सुबह 9 बजे कौहरिया गाँव के गन्ने के खेत में उनका शव बरामद हुआ। शव को सबसे पहले बकरी चराने गई महिला रामवती ने देखा। बताया कि बकरियों को हाँकने के लिए खेत में घुसी तो खून से लथपथ लाश पड़ी देखी।

पुलिस के अनुसार, शव के 5 मीटर दूर गाँजा और चिलम बरामद हुई है। वहीं, मृतक की पत्नी रमाकांति का कहना है कि उनके पति गाँजा नहीं पीते थे। रामपाल पिछले कई वर्षों से बीजेपी से सक्रिय रूप में जुड़े थे। पत्नी ने आशंका जताई कि शव को घसीट कर लाया गया और गन्ने की पत्तियों से छिपाया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।