Wednesday, July 9, 2025

पूर्व MP धनंजय सिंह मर्डर मामले में बरी, 15 साल से चल रहा था जौनपुर में हत्या का केस: MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में डबल मर्डर मामले में आरोपित पूर्व सांसद धनंजय सिंह को कोर्ट ने निर्दोष करार दिया है। पूर्व सांसद के अलावा बाकी 3 आरोपितों को भी एमपी-एमएलए कोर्ट ने बरी कर दिया है।

दरअसल, साल 2010 में जौनपुर के बेलांव घाट में टोल टैक्स विवाद में संजय निषाद और नंदलाल निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह, आशुतोष सिंह, पुनीत सिंह और सुनीत सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

एमपी-एमएलए कोर्ट में सभी आरोपितों के बयान दर्ज किए। फिर सभी सबूतों की समीक्षा करने के बाद धनंजय सिंह को बरी कर दिया गया है।