Tuesday, June 24, 2025

मोदी सरकार ने देश को दिया छठा सेमीकंडक्टर यूनिट, ₹3706 करोड़ से UP के जेवर में बनेगी: बोले योगी- ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

भारत को सेमीकंडक्टर हब बनाने की दिशा में सरकार ने नई घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के जेवर में भारत की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी दे है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। यह प्रोजेक्ट 3706 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। देश में पहले ही पाँच सेमीकंडक्टर गुजरात और असम में निर्माणाधीन हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस प्लांट में लगभग दो हजार लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। यह यूनिट HCL और फोक्सकॉन के सहयोग से स्थापित की जाएगी। इसमें डिस्पले ड्राइव का निर्माण किया जाएगा। प्लांट में हर महीने 3.6 करोड़ माइक्रो चिप्स बनाने की क्षमता होगी।

इस संबंध में प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर ट्वीट कर पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, “ये सेमीकंडक्टर इकाई ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यूपी उच्च-स्तरीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर उत्पादन के केंद्र के रूप में उभर रहा है। धन्यवाद, प्रधानमंत्री जी!”