उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के पिसनारी गाँव में शनिवार (21 जून 2025) को एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। मड़ावरा थाना क्षेत्र में दो बहनों शिखा और मोनिका के बीच मूँगफली के बीज अलग करने के दौरान विवाद हो गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बात इतनी बढ़ी कि दोनों ने गुस्से में आकर एक-दूसरे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस खूनी झड़प में दोनों बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं और खून से लथपथ होकर बेहोश हो गईं। काफी देर तक जब दोनों बाहर नहीं आईं, तो उनकी दादी ने कमरे में जाकर देखा।
दोनों को तुरंत मड़ावरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहाँ डॉक्टरों ने शिखा को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोनिका की हालत गंभीर बनी हुई है। परिवार का कहना है कि शिखा मानसिक रूप से कमजोर थी।
मड़ावरा थाना प्रभारी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामले की जाँच शुरू कर दी गई है। गाँव में इस घटना से सनसनी फैल गई है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है और कुल्हाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।