Thursday, July 10, 2025

नीलकंठ मंदिर में मोहम्मद करीम ने की घर वापसी, हवन-पूजन के बाद बने अमन शाह: लखनऊ का मामला, बोला- सनातन धर्म में मिलता है सम्मान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुस्लिम युवक ने घर वापसी कर सनातन धर्म अपना लिया है। गोरखपुर निवासी मोहम्मद करीम ने हिंदू नाम अमन शाह रख लिया है। शहर के नीलकंठ मंदिर में विधि-विधान से घर वापसी की। इस दौरान हवन-पूजन, गंगा स्नान और गोमूत्र का सेवन भी किया।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, घर वापसी के बाद अमन ने कहा कि सनातन धर्म संसार का सबसे प्राचीन और सहिष्णु धर्म है। उन्होंने कहा कि इस धर्म में पूरी स्वतंत्रता और सम्मान मिलता है। अमन ने कहा, मैंने यह निर्णय अपनी पूरी इच्छा और समझ से लिया है।

घर वापसी कार्यक्रम को राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देव प्रकाश शुक्ला ने नेतत्व किया। शुक्ला ने कहा कि जो भी व्यक्ति अपने मूल धर्म में लौटना चाहता है, उसका स्वागत है। उन्होंने कहा कि आशा है कि अमन शाह सनातन धर्म का सम्मान करेंगे और दैनिक जीवन में रामायण-गीता का पाठ करेंगे।