Thursday, July 10, 2025

सेक्स रैकेट चलाने वाली लोला ने कराई प्राइवेट पार्ट तक की सर्जरी, चेहरे से लेकर अंडर आर्म्स तक कराया 7 बार ऑपरेशन: विदेशी लड़कियों से करवाती थी धंधा

लखनऊ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। रैकेट की सरगना लोला कायूमोवा है, जो उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं। लोला को लेकर नए खुलासे भी हुए हैं। लोला ने 7 बार प्लास्टिक सर्जरी कराई है। इसमें लोला के प्राइवेट पार्ट्स की सर्जरी भी शामिल है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, सेक्स रैकेट दिल्ली और लखनऊ समेत उज्बेकिस्तान और थाईलैंड में भी फैला है। उज्बेकिस्तान की लोला कायूमोवा अपने लिव-इन पार्टनर कथित पत्रकार त्रिजीन के साथ रहती थी। वहीं, डॉ. विवेक गुप्ता ने ही अपने क्लीनिक में लोला और अन्य युवतियों की सर्जरी की थी।

इन लड़कियों को रशियन दिखाने के लिए इनकी सर्जरी कराई जाती थी। लोला ने होंठ, चेहरे, अंडर आर्म्स और प्राइवेट पार्ट में 7 बार सर्जरी कराई। वह 49 की उम्र में 29 साल की युवती दिखने की ख्वाहिश रखती थी। फिलहाल डॉ. विवेक गुप्ता, लोला और त्रिजीन तीनों फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।

गौरतलब है कि 21 जून 2025 को लखनऊ के ओमेक्स अपार्टमेंट में 5वीं मंजिल के फ्लैट पर पुलिस ने छापेमारी की। सामने आया कि यह फ्लैट डॉ. विवेक गुप्ता का है। फ्लैट में उज्बेकिस्तान की होलिडा और नीलोफेर रह रही थी। ये दोनों युवतियाँ लोला के कहने पर भारत आई और सेक्स रैकेट में शामिल हुई।