Saturday, July 12, 2025

BJP नेता गुड्डू खान के घर पहुँची महिलाएँ, हाथ-पैर बाँध जमीन पर पटका… कीचड़ से नहला दिया: Video देखिए, बारिश के लिए महराजगंज में टोटका

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में बारिश न होने से लोग परेशान हैं। ऐसे में लोग पुराने मिथक अपनाते दिखे। ऐसी ही एक मिथक पर भरोसा करते हुए नौतन्वा कस्बे में महिलाओं ने बीजेपी नेता गुड्डू खान को कीचड़ से नहला दिया। महिलाओं ने नेता के हाथ-पैर रस्सी से बाँधे और जमीन पर भी पटका।

दरअसल, महिलाओं की मान्यता है कि पुराने दौर में ऐसा कहा जाता था कि अपने क्षेत्र या गाँव के मुखिया या किसी सम्मानित व्यक्ति को कीचड़ से नहलाने पर बरसात होने लगती है। इसी टोटके को पूरा करने महिलाएँ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता गुड्डू खान के आवास पहुँची।

आवास पर महिलाओं ने नेता के हाथ-पैर रस्सियों से बाँधकर जमीन पर पटका, फिर कीचड़ के पानी से नहलाने लगीं। इस दौरान महिलाएँ गीत भी गाती रहीं। वहीं, नेता ने भी मुस्कुराते हुए इस प्रक्रिया में भाग लिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।