Sunday, March 16, 2025

गे डेटिंग एप से हुआ कनेक्शन, मिलने के बहाने फ्लैट पर बुलाकर उतरवाए कपड़े: वीडियो बनाकर गाजियाबाद के युवक से वसूले ₹1.4 लाख

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक व्यक्ति से ठगों ने गे डेटिंग के बहाने के ठगी की। पहले उसे इस एप के सहारे गाजियाबाद के फ़्लैट पर मिलने बुलाया गया और जब वह मिलने आया तो उसके कपड़े उतार वीडियो बना ली। इसके बाद उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई।

ठगों ने इसके बाद पीड़ित से ₹1.4 लाख वसूल लिए और किसी को ना बताने की धमकी। हालाँकि, बाद में पुलिस को पीड़ित ने इस बात की सूचना दी। पुलिस जाँच करके तीन आरोपितों को पकड़ा है। इनकी गैंग के 2 लोग अभी फरार हैं। पुलिस को पता चला है कि यह कुछ और लोग को निशाना बना चुके हैं। इन मामलों के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।