Tuesday, July 15, 2025

आमिर, सुहेल और शोएब की छेड़छाड़ से तंग हुई 17 साल की लड़की, फाँसी लगा कर ली आत्महत्या: पुलिस ने किया गिरफ्तार, UP के मेरठ का मामला

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नाबालिग ने छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पीड़िता के साथ एक महीने पहले छेड़छाड़ की घटना हुई थी। पीड़िता के परिजन ने आरोपित आमिर, सुहेल, शोएब और साकिब को पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे तंग आकर पीड़िता ने फाँसी लगाकर जान दे दी।

घटना मंगलवार (17 जून 2025) शाम की है। 17 साल की नाबालिग अपनी दो बहनों के साथ घर में अकेली थी। माता-पिता रिश्तेदारी में गए थे। बहनें घर की छत पर थी और पीड़िता ने नीचे आकर पंखे पर लटककर फंदा लगा लिया। कुछ देर बाद बहनों ने देखा और परिजन को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया।

पुलिस के अनुसार, 05 मई 2025 आरोपितों ने पीड़िता को माँ की दुर्घटना का झाँसा देकर बुलाया था। पीड़िता पहुँची तो उसको जबरन ऑटो में बिठाकर गोदाम ले गए और छेड़छाड़ की। इसके बाद परिजनों ने हल्की धाराओं में मामला दर्ज कराया। आरोपित परिजनों पर केस वापस लेने की धमकी देने लगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिजन ने इसकी शिकायत डीएम और एसएसपी से भी की है। अब पीड़िता की मौत के बाद पुलिस ने आरोपित आमिर, सुहेल और शोएब को गिरफ्तार कर लिया है।