Tuesday, March 25, 2025

अयोध्या के मिल्कीपुर में BJP प्रत्याशी निकले 6000+ वोटों से आगे, सपा उम्मीदवार को पीछे देख भड़के सांसद अवधेश प्रसाद: कहा- भाजपा कर रही बेईमानी

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनावों के नतीजे आज (8 फरवरी 2025) आने वाले हैं। शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने यहाँ भी बाजी मारी हुई है। वहीं समाजवादी पार्टी पीछे है।

बता दें कि इस सीट पर टक्कर भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान और सपा के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के बीच है। सामने आ रही संख्या के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 6082 वोट से आगे हैं।

अयोध्या के मिल्कीपुर का यह चुनाव भाजपा और सपा की साख से जुड़ा है। वोटों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाई गई है। 30 राउंड में ये गिनती पूरी होगी। इस बीच यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार बनाएगी और मिल्कीपुर में भी भाजपा ही जीतेगी। वहीं अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने बीजेपी प्रत्याशी को आगे बढ़ता देख भाजपा पर बेईमानी करने का आरोप लगाया है।