Sunday, June 8, 2025

शौहर ने करवाया हिन्दू लड़कियों का धर्मांतरण, बीवी ने उठाया सवाल तो तीन तलाक दे घर से निकाला: पुलिस के पास पहुँची मुरादाबाद की महिला

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में महिला ने शौहर पर हिंदू युवतियों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। जब इसकी जानकारी महिला तो लगी तो शौहर ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला ने एससएपी से मामले की शिकायत की है।

महिला ने बताया कि सात साल पहले उसकी शादी अमरोहा निवासी एक मुस्लिम युवक से हुई थी। शादी के बाद पता चला कि युवक कई हिंदू युवतियों को प्रेम-जाल में फँसाकर धर्म परिवर्तन करा चुका है। महिला ने विरोध किया तो युवक ने उसको तीन तलाक दे दिया। महिला पिछले छह साल से मायके में रह रही है।

अब भी युवक एक हिंदू युवती के साथ रह रहा है। उस युवती का धर्म परिवर्तन करा चुका है। अब उसका नाम बदलकर फरहा करा दिया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले की जाँच शुरू की है।