लोकसभा में वक़्फ़ अधिनियम 1995 पर चर्चा चल रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश में शांति व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बलों की तैनाती चाक-चौबंद की गई है। DGP प्रशांत कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी हैं। स्वीकृत छुट्टियाँ लेने वाले जवानों को वापस ड्यूटी पर बुला लिया गया है। उत्तर प्रदेश के IG (लॉ एंड ऑर्डर) की ओर से प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये आदेश दिया है।
उधर, वक़्फ़ संशोधन बिल को लेकर पुराना लखनऊ के घंटाघर इलाके में पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री फुट पेट्रोलिंग कर रहे हैं। पुलिस हजरतगंज, परिवर्तन चौक, लोक भवन और विधान भवन के आस-पास भी पेट्रोलिंग कर रही है।
वाराणसी में बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस प्रशासन लगातार संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है। इंटेलिजेंस की सूचना के अनुसार, ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ (SDPI) में जुड़े लोग इन दिनों वाराणसी में सक्रिय हैं। मस्जिदों के आसपास फोर्स तैनात की गई है।
कानपुर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिले में ईद से पहले जुमा की नमाज में कुछ लोगों ने काली पट्टी बांधकर वक़्फ़ बिल का विरोध किया था। इसे देखते हुए पुलिस सावधानी बरत रही है।