Wednesday, July 9, 2025

दानिश ने राहुल बता हिन्दू युवती को फँसाया, जबरन धर्मांतरण करवा निकाह किया… अम्मी ने खिलाया गोमांस-बुर्का का दबाव बनाया: पीड़िता बोली- जेठ नाजिम ने किया दुष्कर्म, UP के पीलीभीत का मामला

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दानिश ने राहुल बनकर हिंदू युवती को प्रेम जाल में फँसाया। धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह किया। फिर गोमांस खाने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर बेरहमी से पीटा। युवती ने जेठ नाजिम पर भी दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 30 जून 2025 को युवती अपने शौहर के चंगुल से भागकर मायके लौटी है। यहाँ पुलिस को पति और ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी। बताया कि मार्च 2016 में दानिश ने खुद को राहुल बताकर प्रेम जाल में फँसाया। फिर एक दिन मौलवी को बुलाकर जबरन निकाह कर लिया। युवती का धर्मांतरण भी कराया और नाम बदलकर ‘अर्सी’ रख दिया।

पीड़िता ने बताया कि दानिश की अम्मी ने उसे बुर्का पहनने और नमाज पढ़ने का भी दबाव बनाया। गोमांस खाने को भी कहा। पीड़िता ने शौहर दानिश पर यौन शोषण का भी आरोप लगाया। पीड़िता ने कहा कि साल 2018 में युवती ने एक बेटा और साल 2020 में एक बेटी को जन्म दिया।

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जाँच के बाद कार्रवाई की जाएगी।