उत्तर प्रदेश पुलिस ने इलाहाबाद हाई कोर्ट को बताया है कि वह मोहम्मद जुबैर के खिलाफ दर्ज की गई FIR की जाँच पूरी गंभीरता और सारे पहलुओं को देखते हुए कह रही है। पुलिस ने इलाहाबाद हाई कोर्ट को यह जानकारी एक हलफनामे में दी है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी पुलिस से मोहम्मद जुबैर के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे की पूरी जानकारी माँगी थी। जुबैर पुलिस के एक्शन से बचने के लिए हाई कोर्ट पहुँचा है। जुबैर के खिलाफ उदिता त्यागी द्वारा FIR दर्ज करवाई गई है। उस पर आरोप है कि उसने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल कर मुस्लिमों की भीड़ को भड़काया।
The @Uppolice informs #AllahabadHighCourt that the investigation against Alt News co-founder Mohammed Zubair (@zoo_bear), who has been booked for endangering the sovereignty and unity of India, is currently underway and being conducted with utmost sincerity and due diligence. pic.twitter.com/PMvlQSdN3L
— Live Law (@LiveLawIndia) December 3, 2024
उसने यह वीडियो यति नरसिंहानन्द सरस्वती का डाला था। FIR में आरोप लगाया गया है कि उसने पुराना वीडियो डालकर लोगों को भड़काया।