घटना जिले के साहब खेड़ा गाँव की है। यहाँ 35 साल के अमित यादव, पत्नी गीता और दो बेटियाँ 6 साल की खुशी और 10 साल की निधि के साथ रहते थे। 2011 में अमित और गीता की शादी हुई थी। अमित ट्रैक्टर एजेंसी में काम करता था। सोमवार (12 मई 2025) सुबह भाई संदीप उनके घर पहुँचे। काफी देर तक दरवाजा खटखटाया पर कोई खोलने नहीं आया।
संदीप ने बताया कि खिड़की से झाँककर देखा तो बरामदे में अमित का शव फंदे से लटक रहा था। उसने आसपास के लोगों और पुलिस को बुलाया। दरवाजा खोला गया तो कमरे में बेड पर अमित की पत्नी और दोनों बेटियों के शव पड़े थे।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि शुरुआती जाँच में सामने आया है कि अमित ने पहले अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या की। फिर खुद फाँसी लगाकर जान दे दी। अमित के फोन को कब्जे में लिया गया है। उसकी कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है।