Tuesday, March 18, 2025

दहेज की डिमांड नहीं पूरी होने पर बहू को लगाया HIV संक्रमित इंजेक्शन, माँग रहे थे स्कॉर्पियो और ₹10 लाख नकद: पीड़ित पिता बोले- जान से मारने की हो रही कोशिश

उत्तराखंड में दहेज नहीं लाने पर एक विवाहिता को एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगाने पर पति, देवर, उसकी पत्नी और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली है और 15 फरवरी 2023 को उसकी उत्तराखंड के हरिद्वार में उसकी शादी हुई थी। लड़की के पिता का कहना है कि शादी में दहेज के रूप में एक कार और 15 लाख रुपए नकद दिए गए थे।

इससे ससुराल वाले खुश नहीं थे। उन्होंने एक स्कॉर्पियो एवं 10 लाख रुपए और की माँग शुरू कर दी। जब लड़की के परिजनों ने इससे इनकार किया तो ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। बाद में पंचायत हुई तो वे विवाहिता को घर में रख तो लिए, लेकिन उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे। लड़की के पिता का आरोप है कि बेटी को HIV संक्रमित इंजेक्शन लगाकर मारने की कोशिश की गई।

शिकायत में कहा गया है कि कुछ समय बाद जब विवाहिता की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसके माता-पिता अस्पताल लेकर गए। मेडिकल जाँच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि वह एचआईवी संक्रमित है। लड़की के परिजनों का कहना है कि जब उसके पति अभिषेक की जाँच की गई तो वह एचआईवी निगेटिव मिला। इसके बाद लड़की के परिवार ने पुलिस में शिकायत की। फिर कोर्ट के जरिए मामला दर्ज कराया।