उत्तर प्रदेश महिला आयोग की मुखिया बबिता चौहान ने 28 अक्टूबर की बैठक में प्रस्ताव रखा है कि पुरुष महिलाओं के बाल काटने और कपड़े सिलने से दूर रहें। महिला आयोग ने यह प्रस्ताव महिलाओं को ‘बैड टच’ से बचाने के लिए दिया है।
इस बैठक में प्रस्ताव दिया गया कि महिलाओं के कपड़ों की नाप पुरुष टेलर ना लें और साथ ही उन दुकानों में CCTV भी लगे। इसके अलावा सलून में महिलाएँ ही महिलाओं के बाल काटें, इसका प्रस्ताव लाया गया है। पुरुषों के महिलाओं को जिम ट्रेनिंग और योगा ट्रेनिंग पर रोक का प्रस्ताव भी दिया गया है। प्रस्ताव को आयोग के कई सदस्यों का समर्थन हासिल हुआ है।
आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल ने कहा है कि पुरुषों के इन कामों में होने के कारण छेड़छाड़ की घटनाएँ सामने आती हैं। हिमानी अग्रवाल ने कहा है कि अभी यह सिर्फ प्रस्ताव ही है, इस संबंध में राज्य सरकार नियम बनाने पर निर्णय लेगी।