Friday, January 3, 2025

‘तुम हमेशा माँ-बहन को क्यों लाती हो… रात में आओ’ : एक्ट्रेस उपासना सिंह ने बताया डायरेक्टर ने फिल्म के नाम पर की थी क्या डिमांड, 7 दिन कमरे में रोना पड़ा था

कपिल शर्मा शो से मशहूर हुई अभिनेत्री उपासना सिंह ने हाल में बताया कि उ्न्हें इंडस्ट्री में पाँव जमाने के दौरान कैसे एक दफा होटल में बुलाया गया था। उपसाना ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत के दौरान कहा कि साउथ के एक बड़े डायरेक्टर ने उन्हें अनिल कपूर की फिल्म में काम देने के बहाने देर रात ऑफिस में बुलाया था।

उपासना के अनुसार, रोल ऑफर के बाद वो डायरेक्टर के ऑफिस अपनी माँ और बहन के साथ जाती थीं। ऐसे में एक रात डायरेक्टर ने उन्हें 11:30 बजे फोन किया और पूछा- “तुम हमेशा माँ-बहन को क्यों लाती हो… सिटिंग के लिए अभी होटल आ जाओ।”

उपासना ने डायरेक्टर को कहा कि वो अगले दिन आकर स्टोरी सुन लेंगी, लेकिन डायरेक्टर ने कहा- “अरे तुम सिटिंग का मतलब नहीं समझीं?” इसके बाद उपासना ने इस बारे में रात भर सोचा और जब समझ आया तो अगले ही दिन डायरेक्टर को जाकर उसके ऑफिस में सुना कर आईं।

उपासना कहती हैं कि इस घटना के बाद वो 7 दिन कमरे से नहीं निकली थीं, सिर्फ रोती रहती थीं, उन्हें शर्म आती थी क्योंकि वो सबको कह चुकी थीं कि वो अनिल कपूर के साथ फिल्म में दिखेंगी। हालाँकि बाद में इस घटना के बाद वो और मजबूत होकर निकलीं और निर्णय लिया कि वो बॉलीवुड इंडस्ट्री नहीं छोड़ेंगी।