उत्तर प्रदेश के लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रयागराज में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद UPPCS प्री और RO/ARO परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा आयोग ने PCS परीक्षा को एक दिन में आयोजित करवाए जाने की माँग मान ली है। वहीं RO/ARO परीक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया जाएगा।
आयोग ने कहा है कि वह PCS प्री परीक्षा को एक दिन करवाए जाने की सैद्धांतिक सहमति देता है। ऐसे में अब इसमें नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। यह दोनों परीक्षाएँ 7-8 दिसम्बर और 22-23 दिसम्बर को होनी थी। अभी इसकी नई तारीखें नहीं घोषित की गई हैं।
आयोग ने कहा है कि RO/ARO परीक्षा को लेकर उच्च स्तरीय कमिटी विचार-विमर्श करेगी और रिपोर्ट पेश करेगी। इसके बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा।