उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस (प्रांतीय सिविल सेवा) परीक्षा की नई तारीख की घोषणा कर दी है। अब यह परीक्षा 22 दिसंबर, 2024 को होगी। पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी, लेकिन विरोध प्रदर्शनों की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक चलेगी।

इससे पहले, UPPSC ने PCS की प्री परीक्षा और RO/ARO को दो दिनों में आयोजित करने का कार्यक्रम तय किया था। इनमें से PCS परीक्षा 7-8 दिसम्बर को होती जबकि RO/ARO 22-23 दिसम्बर को आयोजित करवाई जाती। आयोग ने परीक्षा को दो दिनों में करवाने के पीछे सेंटर कम मिलने का हवाला दिया था। विरोध प्रदर्शन के बाद यूपीपीएससी ने अपने कदम पीछे खींच लिए थे।