OpIndia is hiring! click to know more
Wednesday, April 16, 2025

CCTV में दारू खरीदते दिखा पादरी: आंध्र प्रदेश में जिसकी मौत को हत्या बता रहे हैं ईसाई, उसका नशे में सड़क दुर्घटना होने का संदेह

आंध्र प्रदेश में पादरी प्रवीण पगडाला की रहस्यमयी मौत को लेकर विवाद जारी है। पादरी की मौत की वजह नशे में गाड़ी चलाते वक्त हुई दुर्घटना बताई जा रही है। वहीं, पादरी को दुकान से शराब खरीदते सीसीटीवी भी रिलीज किया गया था। वहीं, ईसाइयों के समूह ने इसे हत्या बताया है। सीबीआई को मामले की जाँच सौंपने की माँग की जा रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, मामला 24 मार्च 2025 का है। प्रवीण कोव्वुर की एक चर्च में आयोजित कार्य़क्रम में शामिल हुए। इसके बाद हैदराबाद से विजवाड़ा होते हुए राजामहेंद्रवरम की ओर रवाना हो गए। अगली सुबह कोंडामुरू में सड़क पर उनका शव मिला। ईसाइयों का आरोप है कि पादरी को जान से मारने की धमकी मिल रही थीं।

SI सुब्बाराव के अनुसार, “पादरी बाइक से गिरा था, जिसके बाद मैंने और अन्य मोटर चालकों ने उसकी मदद की। उसे सड़क किनारे रेलिंग के पास बैठाया। गाड़ी चलाने से मना करने के बावजूद पगडाला ने अपनी यात्रा जारी रखी।” हालाँकि, पुलिस ने अब तक मौत के कारणों को लेकर पुष्टि नहीं की है।