Wednesday, March 26, 2025

‘हम तुम्हें ढूँढकर मारेंगे’: सोमालिया में ISIS ठिकानों पर अमेरिका की एयर स्ट्राइक, गुफाओं में छिपे हुए आतंकियों को किया ढेर

अमेरिकी सेना ने शनिवार को अफ्रीकी देश सोमालिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस एयर स्ट्राइक की जानकारी खुद डोनाल्ड ट्रंप ने दी। उन्होंने कहा ISIS के आतंकियों को संदेश दिया- हम तुम्हें ढूँढ लेंगे और मार डालेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर बताया कि उन्होंने ही सोमालिया में आईएसआईएस के आतंकवादियों पर सटीक सैन्य हमले करने का आदेश दिया था। ट्रंप ने आगे कहा, “गुफाओं में छिपे मिले ये हत्यारे संयुक्त राज्य अमेरिका और हमारे सहयोगियों के लिए खतरा थे। हमलों ने उनकी गुफाओं को नष्ट कर दिया है। इस अटैक में नागरिकों को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुँचा।

ट्रंप ने आगे लिखा, “आईएसआईएस और अन्य सभी जो अमेरिकियों पर हमला करेंगे, उनके लिए संदेश यह है- ‘हम तुम्हें ढूँढ़ लेंगे और हम मार डालेंगे।’ “