Saturday, June 21, 2025

‘जैश-ए-मोहम्मद’ का अपने मुल्क से करो सफाया: अमेरिकी सांसद ने अब पाकिस्तान को चेताया, 23 साल पहले हुई पत्रकार की हत्या मामले पर भड़के

अमेरिकी सांसद ब्रैड शेरमन ने पाकिस्तान को सीधा संदेश दिया है कि जैश-ए-मोहम्मद (JeM) जैसे आतंकी संगठन को जड़ से उखाड़ फेंके। शेरमन ने बताया कि जैश 2002 में पत्रकार डैनियल पर्ल की हत्या का जिम्मेदार है।

गुरुवार (5 जून 2025) को पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी से मुलाकात में शेरमन ने जोर दिया कि पाकिस्तान को आतंकवाद से लड़ने के लिए सब कुछ करना चाहिए।

यह मुलाकात तब हुई है जब शशि थरूर समेत भारतीय सांसद पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमेरिका में जानकारी दे रहे हैं। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया है।

शेरमन ने पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों और डॉ शकील अफरीदी की रिहाई का मुद्दा भी उठाया, जिन्होंने ओसामा बिन लादेन को ढूँढने में मदद की थी।