Monday, March 24, 2025

अमेरिकी नौकरशाही को कसेंगे एलन मस्क और भारतवंशी विवेक रामास्वामी: डोनाल्ड ट्रंप ने ‘DOGE’ की सौंपी जिम्मेदारी

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी बनने वाली सरकार में सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क और बिजनेसमैन विवेक रामास्वामी को शामिल किया है। दोनों को सरकारी दक्षता विभाग (Department of Government Efficiency- DOGE) का नेतृत्व करने के लिए नामित किया है। यह विभाग सरकार के नौकरशाहों पर हो रहे खर्च को मॉनीटर करेगा।

ट्रम्प ने कहा कि 53 वर्षीय अरबपति मस्क और राष्ट्रपति पद के पूर्व रिपब्लिकन उम्मीदवार 39 वर्षीय रामास्वामी व्हाइट हाउस को ‘सलाह और मार्गदर्शन’ देने के लिए बाहर से काम करेंगे। दोनों प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के साथ साझेदारी करके सरकार के उद्यमशीलता दृष्टिकोण के लिए संरचनात्मक सुधार करेंगे। ट्रंप ने इस नए विभाग का संक्षिप्त नाम ‘डोज’ रखा है, जो क्रिप्टोकरेंसी डॉज कॉइन के नाम से मेल खाता। मस्क इस कॉइन को प्रोत्साहित करते रहते हैं।