अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 नवंबर को हुई वोटिंग के बाद नतीजों को लेकर शुरुआती रुझान आने लगे हैं। वोटिंग के तुरंत बाद शुरू हुई मतगणना के दौरान अमेरिका के ज्यादातर राज्यों से डोनाल्ड ट्रंप 210 इलेक्टोरल वोट पाकर आगे चल रहे हैं जबकि कमला हैरिस 113 इलेक्टोरल वोट मिलने से पीछे हैं।
बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस हों या रिपब्लिक पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप, दोनों प्रत्याशियों में से जिस किसी के हिस्से 538 में से 270 इलेक्टोरल वोट आएँगे वही अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुना जाएगा। ताजा अपडेट के अनुसार रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी को अमेरिका के 17 राज्यों में बढ़त मिली है और कमला हैरिस को सिर्फ 9 शहरों में।
Take a look at the role of the Electoral College in determining the winner of the 2024 US presidential election https://t.co/wBnQMoaxLu pic.twitter.com/NOfn60VZ4x
— Reuters Asia (@ReutersAsia) November 6, 2024