Friday, March 7, 2025

‘मैं बीमार हूँ… भारत मत भेजो, वो मुझे यातना देंगे’: अमेरिकी SC में गिड़गिड़ाया मुंबई हमलों का सरगना तहव्वुर राणा, US कोर्ट ने याचिका खारिज की

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपित तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की माँग वाली याचिका खारिज कर दी है। इसके बाद अब तहव्वूर को भारत लाने का अंतिम रोड़ा भी रास्ते से हट गया है। दरअसल, तहव्वुर ने सुप्रीम कोर्ट में आपातकालीन याचिका दायर की थी और अपने बिगड़ते स्वास्थ्य एवं भारत में यातना दिए जाने का हवाला दिया था।

अपनी याचिका में उसने कहा कि मुस्लिम धर्म, पाकिस्तानी मूल और पूर्व सैन्य संबंधों के कारण उसे भारत प्रताड़ना का सामना करना पड़ सकता है। याचिका में उसने तर्क दिया कि वह कई तरह की गंभीर बीमारियों से ग्रसित है और भारत में मुकदमे का सामना करने के लिए उसके जिंदा बचे रहने की संभावना बहुत कम होगी। इसलिए उसे भारत प्रत्यर्पित ना किया जाए। हालाँकि, सुप्रीम कोर्ट ने उसके तर्कों को स्वीकार नहीं किया।