Tuesday, March 11, 2025

जिस ‘लोकेश मशीन’ पर अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध, भारतीय सेना उस हथियार निर्माता की 550 पिस्टल से होगी लैस

अमेरिका ने 30 अक्टूबर को रूस के साथ व्यापारिक रिश्ते रखने पर 19 भारतीय कंपनियों और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित कंपनियों में हथियार निर्माता लोकेश मशीन्स लिमिटेड भी शामिल है। इस बीच भारतीय सेना ने उत्तरी कमान की विभिन्न लड़ाकू इकाइयों के लिए इस कंपनी द्वारा निर्मित 550 अस्मि पिस्तौलों को पहली बार शामिल करने की घोषणा की है।

अपने एक्स पोस्ट में भारतीय सेना ने अस्मि पिस्तौल की उपयोगिता और गुणवत्ता की बात करते हुए उसकी तारीफ भी की है। भारतीय सेना के कर्नल प्रसाद बंसोड़ द्वारा डीआरडीओ के सहयोग से विकसित इस हथियार का निर्माण हैदराबाद स्थित लोकेश मशीन्स लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह 100 प्रतिशत भारतीय है।