अमेरिका ने 30 अक्टूबर को रूस के साथ व्यापारिक रिश्ते रखने पर 19 भारतीय कंपनियों और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित कंपनियों में हथियार निर्माता लोकेश मशीन्स लिमिटेड भी शामिल है। इस बीच भारतीय सेना ने उत्तरी कमान की विभिन्न लड़ाकू इकाइयों के लिए इस कंपनी द्वारा निर्मित 550 अस्मि पिस्तौलों को पहली बार शामिल करने की घोषणा की है।
Enhancing #Atmanirbharta : Indigenously Developed 'Asmi' Machine Pistols
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) November 5, 2024
In a significant boost to the nation's #Atmanirbharta initiative, #IndianArmy inducted 550 'Asmi' machine pistols into #NorthernCommand. The weapon which has been developed by Colonel Prasad Bansod of the… pic.twitter.com/q4Ir07x8dx
अपने एक्स पोस्ट में भारतीय सेना ने अस्मि पिस्तौल की उपयोगिता और गुणवत्ता की बात करते हुए उसकी तारीफ भी की है। भारतीय सेना के कर्नल प्रसाद बंसोड़ द्वारा डीआरडीओ के सहयोग से विकसित इस हथियार का निर्माण हैदराबाद स्थित लोकेश मशीन्स लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह 100 प्रतिशत भारतीय है।