Sunday, February 23, 2025

बंगाल में BJP नेता की निर्मम हत्या, पार्टी कार्यालय में मिला शव: TMC पर लगा आरोप

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के उष्टी कस्बे में भाजपा नेता पृथ्वीराज नस्कर की निर्मम हत्या कर दी गई। उनका शव पार्टी कार्यालय में मिला।

रिपोर्ट्स के अनुसार नस्कर, भाजपा की मथुरापुर इकाई के सोशल मीडिया संयोजक थे और 5 नवंबर से ही लापता थे। परिवार ने उन्हें बहुत खोजने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। बाद में शव कार्यालय में मिला। बताया जा रहा है कि उन्हें गोली मारी गई।

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इस हत्या का इल्जाम टीएमसी पर लगाया है। उन्होंने कहा कि नस्कर को हत्या करने से पहले अनगिनत यातनाएँ दी गईं। परिवार पुलिस से मदद माँगता रहा लेकिन सहायता नहीं मिली।

बता दें कि पृथ्वीराज का शव मिलने के बाद उनकी पीएम मोदी से मिलती एक पुरानी तस्वीर वायरल भी वायरल है।