Thursday, December 12, 2024

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के लिए ई रिक्शा में सवार हुए युवक, बम से उड़ाने की करने लगे बात: सूचना मिलते ही चला चेकिंग अभियान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दो युवकों ने गुरुवार (7 नवम्बर, 2024) को दी है। यह दोनों युवक रात में अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को जाने वाले एक ई रिक्शा पर सवार हुए और रास्ते में स्टेशन को बम से उड़ाने की बातें करने लगे।

रिक्शा चालक ने उनकी यह बातें सुन ली और उन्हें स्टेशन छोड़ने के बाद पुलिस थाने पहुँच गया जहाँ उसने यह जानकारी दी। इसके बाद पुलिस का अमला अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुँच गया और चेकिंग अभियान चलाया। स्टेशन पर बम की सूचना फर्जी निकली है।

पुलिस ने रेलवे स्टेशन के CCTV समेत सभी प्लेटफार्म की भी जाँच कर ली है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले आतंकी फरहतुल्लाह गोरी ने आतंकियों से देश की रेलवे और बाकी इन्फ्रा को निशाने बनाने को कहा था। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियाँ हाई अलर्ट पर हैं।