उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रामगाँव थाना क्षेत्र के खासा मोहम्मदपुर गाँव में शुक्रवार (30 मई 2025) को कुछ अराजक तत्वों ने एक मंदिर में स्थापित भगवान शिव और हनुमान की मूर्ति को खंडित कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही गाँव में तनाव फैल गया। आक्रोशित ग्रामीण मंदिर के बाहर इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति को काबू में किया। खंडित प्रतिमाओं को ग्रामीणों ने सरयू नदी में विसर्जित कर दिया। उस जगह पर अब नई मूर्ति स्थापित की जा रही है।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुजारी ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले पर सख्त कार्रवाई न होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, लोगों को उकसाने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ भड़काऊ पोस्ट भी डाली गई। इसे लेकर ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन दिखा तो पुलिस ने जिले में धारा 163 लागू कर दी है। गाँव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।