Wednesday, June 18, 2025

माँग में सिंदूर और माथे पर तिलक: बरेली की दानिया खान ने मंदिर में रचाई हिंदू लड़के से शादी, वीडियो जारी कर कहा- मुझे ये धर्म बहुत पसंद

उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली दानिया खान ने हिंदू धर्म अपना कर मंदिर में एक हिंदू लड़के से शादी कर ली है। दानिया का कहना है कि हिंदू धर्म उसे अच्छा लगता है। इसको लेकर लड़की ने वीडियो भी जारी किया है। प्रेम नगर की रहने वाली दानिया ने अपने वीडियो में कहा कि अगर उसे भविष्य में कुछ होता है तो इसके लिए उसके अम्मी-अब्बू जिम्मेदार होंगे। उसने परिजनों से उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी वापस लेने के लिए कहा है।

दरअसल, दानिया 5 फरवरी की रात 8 बजे अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। उसके बाद उसके अब्बू सुहैल रजा और परिजनों ने खोजबीन के बाद प्रेमनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसको लेकर दानिया का कहना है कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से घर छोड़कर आई है। इसको लेकर उसने तीन वीडियो अपलोड किए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद उसके अब्बू ने बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत के बाद पुलिस की दो टीमें दानिया और उसके बॉयफ्रेंड की तलाश कर रही हैं। भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, दानिया ने कहा, “मैंने हिंदू धर्म अपना लिया है और मंदिर में अपने बॉयफ्रेंड से भगवान को साक्षी मानकर शादी कर ली है।” उसने एक अन्य वीडियो में उसके अम्मी-अब्बू को लानत भेजने वालों को आड़े हाथों लिया है और कहा कि उसकी वजह से उसके घरवालों को भला-बुरा ना कहा जाए।