Sunday, April 27, 2025

शमशाद ने मंदिर में घुसकर मूर्तियों पर थूका पान मसाला, पुलिस ने बताया ‘मानसिक बीमार’

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हिंदू मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने और उनपर पान खाकर थूकने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में 20 अक्तूबर को शमशाद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है और उसके बाद उसे सीता पुर कोर्ट में पेश किया है।

बताया जा रहा है कि शमशाद सदरपुर के मेन क्रॉसरोड पर स्थित मंदिर में रविवार (20 अक्टूबर 2024) को घुसा और पान मसाला खाकर वही उसे मूर्तियों पर थूक दिया। जब मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने उसे पकड़ा तो उसने सबको धमकियाँ दीं और गाली दी।

हिंदुस्तान की रिपोर्ट (अर्काइव लिंक)के अनुसार पुलिस का कहना है कि महमूदाबाद का रहने वाला शमशाद दिमागी रूप से बीमार है और किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। हालाँकि हिंदू इस मामले में सख्त कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।

नोट: ऑपइंडिया ने इस मामले में संबंधित थाने में बात करने का प्रयास किया था लेकिन बात नहीं हो पाई। कोई अन्य जानकारी आने पर रिपोर्ट अपडेट की जाएगी।