Wednesday, April 30, 2025

‘सड़क पर पढ़ी नमाज तो पासपोर्ट-लाइसेंस होंगे रद्द’ : मेरठ में ईद पर पुलिस सख्त, मजहबी उलमेाओं को निर्देश

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ईद-उल-फितर पर सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर नमाज अदा करने पर पुलिस ने प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। पुलिस ने यह भी साफ किया है कि यदि कोई व्यक्ति सड़क पर नमाज अदा करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी और उसका पासपोर्ट व ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की रिपोर्ट भी की जाएगी। ऐसे में वो लोग हज या उमराह यात्रा पर नहीं जा सकेंगे।

मेरठ SP विपिन टाडा ने बताया कि इस आदेश को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस बल के साथ-साथ अर्धसैनिक बल, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और PAC की तैनाती की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ध्यान दें कि यह प्रतिबंध पूरी तरह लागू हो।

मेरठ SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लोग मस्जिदों और ईदगाहों के अलावा फैज़-ए-आम इंटर कॉलेज में भी नमाज अदा कर सकते हैं। ऐसे में पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के मजहबी उलेमाओं से अपील की है वे इस फैसले के बारे में सभी को अवगत कराएँ और सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज न पढ़ी जाए।