मेरठ SP विपिन टाडा ने बताया कि इस आदेश को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस बल के साथ-साथ अर्धसैनिक बल, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और PAC की तैनाती की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ध्यान दें कि यह प्रतिबंध पूरी तरह लागू हो।
मेरठ SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लोग मस्जिदों और ईदगाहों के अलावा फैज़-ए-आम इंटर कॉलेज में भी नमाज अदा कर सकते हैं। ऐसे में पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के मजहबी उलेमाओं से अपील की है वे इस फैसले के बारे में सभी को अवगत कराएँ और सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज न पढ़ी जाए।