Sunday, December 29, 2024

मुरादाबाद में म​हिला सिपाही को सड़क पर रोका, पीट-पीटकर जमीन पर पटक दिया… सालिम, इरफान, नईम सहित कई पर केस

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक महिला सिपाही की पिटाई का वीडियो वायरल है। पीड़िता से अश्लील हरकतें भी की गईं। पुलिस ने इरफान, सालिम, नईम और नईम की बहन सहित 6 अन्य अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। सभी की तलाश की जा रही है।

घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की है। पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही 30 नवंबर को सादे कपड़ों में कहीं जा रही थी। रास्ते में सालिम और इरफान ने बाइक से उसका रास्ता रोका और अश्लील इशारे किए। फिर पीट पीटकर उसे जमीन पर गिरा दिया।

पिटाई से पीड़िता को ब्लीडिंग हो गई। पिटाई के दौरान पीड़िता से अश्लीलता भी की गई। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है। घटना का CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।