पीलीभीत शहर के व्यापारी और हिन्दू संगठन के नेता ऋषिकांत कनौजिया को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोपित ने गाली-गलौज करते हुए 10 लाख रुपए की रंगदारी की माँग की। घटना मंगलवार (1 अप्रैल, 2025) को करीब 1:54 बजे हुई, जब ऋषिकांत के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया।
फोन करने वाले व्यक्ति ने अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया और पैसे देने का दबाव बनाया। जब ऋषिकांत ने रुपए देने से इनकार किया, तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई।
शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपित की पहचान के लिए कॉल डिटेल खँगालनी शुरू कर दी है।