उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने गुरुवार (10 अप्रैल) को अहिरौला थाना क्षेत्र के अरुषा गाँव में एक घर के अंदर चल रहे एक ईसाई धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़ किया। जिस घर में धर्मांतरण की गतिविधि चलने की बात कही जा रही है, वहाँ 30 से अधिक पुरुष और महिलाएँ जुटे हुए थे। पुलिस ने घर के मालिक गुलाबचंद और उसकी पत्नी बंदेयी को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि धर्मांतरण की इस गतिविधि में कुछ बाहरी लोग शामिल हैं। स्थानीय लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए पैसे और नौकरी के लालच दिए जा रहे थे। इसके साथ उन्हें हिंदू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करने की हिदायत भी दी जा रही थी। कहा जा रहा है कि धर्मांतरण गतिविधि लंबे समय से चल रही थी।
Conversion racket busted in UP’s Azamgarh
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) April 11, 2025
Women and men called in name of ‘prayers for the sick’, instead being taught Bible with claims that Yeshu heals all sick people by miracle
Soon, they will be told Dharmic symbols are shaitaan that interfere in miracle
It’s Arusha… pic.twitter.com/Bpfr3EXOMp
इसकी शिकायत हैप्पी सिंह नाम के एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद इसका भंडाफोड़ हुआ। शिकायत मिलने पर पुलिस आरोपित के घर पहुँची और वहाँ से एक बाइबिल और कुछ पर्चे बरामद कर लिए। आरोपित पति-पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई और पूछताछ कर रही है।