उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कॉन्ग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने एक महिला नेता से रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जिस वक्त पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया, उस वक्त वह सीतापुर स्थित अपने आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। महिला द्वारा FIR दर्ज कराने के बाद राठौर ने हाई कोर्ट से अग्रिम लेने की कोशिश की थी, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था और सरेंडर करने के लिए कहा था।
महिला ने 15 जनवरी को दी गई शिकायत में कहा था कि वह शादी करने का झाँसा देकर पिछले साल चार से उसका यौन शोषण कर रहे थे। इतना ही नहीं तेली समाज से आने वाले राकेश राठौर महिला को नेता बनाने का भी झाँसा दे रखा था। तेली समाज से आने वाली और तैलिक महासभा से जुड़ी पीड़ित महिला ने जब राकेश राठौर पर शादी का दबाव डाला तो वह जान से मारने की धमकी देने लगे।
इसके बाद पीड़िता ने स्थानीय एसपी से मुलाकात करके सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता ने सांसद के साथ बाचचीत का कॉल रिकॉर्डिंग सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी पुलिस को सौंपे। पुलिस द्वारा FIR दर्ज करने के बाद राकेश राठौर अंडरग्राउंड हो गए थे। कोर्ट ने भी उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया था।