उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए बस हादसे में मौत का आँकड़ा 36 पहुँच गया है। शुरूआती जाँच में सामने आया है कि बस में 50 से अधिक लोग सवार थे और जब यह अनियंत्रित होकर गिरी तो अधिकांश काल के गाल में समा गए। बाद हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है।
#WATCH | On Almora bus accident, Uttarakhand DGP Abhinav Kumar says, "…Around 50 passengers were on board, have fallen into the gorge… As per the instructions received from him, our police SDRF and health department team were immediately activated… The information that we… pic.twitter.com/I51zJVNQWM
— ANI (@ANI) November 4, 2024
बस हादसे में मारे गए लोगों को पहचानने और उनके घरों तक शव पहुँचाने का काम प्रशासन कर रहा है। घायलों का इलाज चल रहा है। पौड़ी और रामनगर के ARTO को निलंबित कर दिया गया है। हादसे के बाद CM पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से सारे कार्यक्रम रद्द करके रामनगर लौट गए हैं।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 4, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने घोषणा की है कि मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख जबकि घायलों को ₹50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा। पीएम मोदी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।