Thursday, December 12, 2024

अल्मोड़ा बस हादसे में 36 की मौत, 50 लोग थे सवार: पीएम मोदी ने व्यक्त की संवेदना

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए बस हादसे में मौत का आँकड़ा 36 पहुँच गया है। शुरूआती जाँच में सामने आया है कि बस में 50 से अधिक लोग सवार थे और जब यह अनियंत्रित होकर गिरी तो अधिकांश काल के गाल में समा गए। बाद हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है।

बस हादसे में मारे गए लोगों को पहचानने और उनके घरों तक शव पहुँचाने का काम प्रशासन कर रहा है। घायलों का इलाज चल रहा है। पौड़ी और रामनगर के ARTO को निलंबित कर दिया गया है। हादसे के बाद CM पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से सारे कार्यक्रम रद्द करके रामनगर लौट गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने घोषणा की है कि मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख जबकि घायलों को ₹50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा। पीएम मोदी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।