उत्तराखंड की श्यामपुर पुलिस ने 30 ग्राम स्मैक के साथ शांतनु कुमार नाम के शख्स को पकड़ा है। इसके साथ ही उसकी बाइक भी जब्त की है। बाजार में इस स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपए है। शांतनु उत्तर प्रदेश के बिजनौर स्थित नगीना का रहने वाला है। शांतनु नगीना से स्मैक लेकर देहरादून सप्लाई करने जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपित शांतनु ने बताया उसे यह स्मैक बिजनौर के भीम आर्मी महासचिव राहुल चौधरी ने उपलब्ध कराई थी। उसने बताया कि राहुल चौधरी का मुख्य धंधा ड्रग तस्करी है और वह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में स्मैक की तस्करी करता है। राहुल चौधरी भीम आर्मी के प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण का बेहद करीबी है।
कहा जा रहा है कि वह साल 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। ड्रग तस्करी में राहुल चौधरी पहले भी जेल जा चुका है। श्यामपुर थाना के प्रभारी नितेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपित शांतनु कुमार के बयान के आधार पर राहुल चौधरी की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है। वहीं, शांतनु के खिलाफ NDPS ऐक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है।