उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बुधवार (16 अक्टूबर 2024) को खाने में थूकने जैसी घटनाओं पर नकेल कसने के लिए 1 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाने की घोषणा की। इसके साथ ही होटल और ढाबा चलाने वाले एवं उसमें काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य किया गया है। रसोई में सीसीटीवी कैमरे लगाना भी जरूरी होगा।
सीएम धामी द्वारा ऐसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त करने के बाद राज्य की पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने इससे संबंध अलग-अलग दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अशुद्धता या असामाजिक गतिविधियाँ बर्दाश्त नहीं की जाएँगी।
इसके अलावा, पुलिस विभाग ने भी ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की चेतावनी दी है। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने अपराधियों को मुख्यमंत्री की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस प्रमुखों को दिशानिर्देश जारी किए। पुलिस होटलों और ढाबों पर रैंडम चेकिंग के लिए स्वास्थ्य और खाद्य विभाग की मदद भी ले सकती है।