अंडर-19 एशिया कप में 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी ने धुआँधार पारी खेली है। वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ मैच में 46 गेंदों में 76 रन बनाए। ओपनिंग के लिए उतरे वैभव सूर्यवंशी ने 165 के स्ट्राइक रेट से तेज बैटिंग की। उनकी इस पारी के चलते भारत बिना विकेट खोए ही 137 रन का लक्ष्य प्राप्त करने में सफलता पाई।
UAE ने पहले खेलते हुए 44 ओवर में 137 रन बनाए थे। वैभव सूर्यवंशी की यह पारी इसलिए भी ख़ास रही क्योंकि इससे पहले वह दो पारियों में कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने जापान के खिलाफ 23 और पाकिस्तान के खिलाफ 1 ही रन बनाया था। इसके बाद उन पर प्रश्न उठाए गए थे।
वैभव सूर्यवंशी बिहार के हैं। वह बिहार की तरफ से घरेलू मुकाबलों में खेलते हैं। उनको हाल ही में हुई नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने ₹1.1 करोड़ में खरीदा था, जिसके बाद वह चर्चा में आए थे।