Wednesday, June 11, 2025

पटना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी से मिलने पहुँचे वैभव सूर्यवंशी, पैर छूकर लिया आशीर्वाद: IPL के सबसे युवा शतकवीर होने का बनाया है रिकॉर्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिहार दौरे के आखिरी दिन पटना एयरपोर्ट पर 14 साल के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की। वैभव ने पीएम मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस खास मौके पर वैभव के माता-पिता भी मौजूद थे, जिनके चेहरों पर गर्व और खुशी साफ झलक रही थी।

पीएम मोदी ने भी वैभव की प्रतिभा की तारीफ की और अपने X हैंडल पर लिखा, “पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव और उनके परिवार से मिला। उनके क्रिकेट स्किल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है।” इस मुलाकात में पीएम मोदी वैभव और उनके परिवार से हल्के-फुल्के अंदाज में बात करते और मुस्कुराते नजर आए।

वैभव ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्होंने मात्र 35 गेंदों में शतक जड़कर IPL का सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने सिर्फ 7 मैचों में 252 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा।